Tragic Love Story: राजस्थान (rajsthan) के सीमावर्ती जिले बाड़मेर से एक रिश्ते को तार -तार कर देने वाली और दुखद घटना सामने आई है. यह घटना इतनी हैरान करने वाली है कि इस पर सहसा यकीन करना भी मुश्किल है. इस दिल को झकझोर देने वाली घटना में 40 वर्षीय महिला ने अपने 25 साल के दामाद के साथ घर से भागकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव राजस्थान के बाड़मेर में पेड़ से लटका मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग (Tragic Love Story) के चलते दोनों ने आत्महत्या की है.

गुजर रहे वाहन चालकों ने शवों को लटके हुये देखा
बाड़मेर ग्रामीण थानाधिकारी के मुताबिक सामूहिक आत्महत्या की यह घटना लंगेरा फांटा के पास सोमवार देर रात हुई. घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह तब लगी जब बाड़मेर-रामसर रोड़ से गुजर रहे वाहन चालकों ने शवों को लटके हुये देखा. ग्रामीणों ने आत्महत्या की सूचना ग्रामीण थाना पुलिस को दी. इस दौरान वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई.
लोगों को लग गई थी भनक, शर्म से दोनों ने मौत का रास्ता चुना
बताया जा रहा है कि कैरावा निवासी होताराम (22) और दरिया देवी (38) सास-दामाद थे. एक साल पहले ही होताराम का विवाह खरंटिया गांव में दरिया देवी की बेटी से हुआ था. लेकिन इसी बीच सास और दामाद के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. लोगों को भी इस बात की भनक लग गई थी. इसी शर्म से दोनों ने मौत का रास्ता चुना. बताया जा रहा है कि दोनों राशन खरीदने के बहाने से घर से निकले. फिर अगले दिन दोनों के शव पेड़ से लटके मिले.
ये भी पढ़ें: ये हैं देश की 10 सबसे खूबसूरत महिला IAS-IPS अधिकारी, जिनका काम बोलता है, पीएम भी हैं काम के मुरीद