Paytm में 500 रुपया लेने वाला ट्रैफिक पुलिस हुआ सस्पेंड

जांच के नाम पर लोगों को तंग-तबाह करने और कुछ न कुछ कमी निकाल कर वसूली की कहानी यदा-कदा सामने आती रहती है, इस बार पेटीएम में 500 रुपया लेने वाले एक ट्रैफिक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, ASI से स्पष्टीकरण पूछा गया है। यह कार्रवाई जमशेदपुर के SSP किशोर कौशल द्वारा की गई।

खबर है कि बाइक सवार एक युवक से ट्रैफिक सिपाही ने पेटीएम में 500 रुपये ले ली। वहीं युवक को डराया-धमकाया कि कहीं कुछ बोले तो समझना। इस बात की शिकायत SSP तक चली गई। SSP के आदेश पर ट्रैफिक DSP संजय कुमार सिंह ने जांच कर अपनी रिपोर्ट SSP को सौंप दी। सिपाही पर लगे इल्जाम सही निकले। इसके बाद सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया.

इसे भी पढें: झारखंड HC के अधिवक्ता को अपराधियों ने मारी गोली