राजधानी रांची में TPC का एक नाबालिग उग्रवादी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. जानकारी के अनुसार, टीपीसी एरिया कमांडर राहुल गंझू दस्ते का वह सक्रिय सदस्य था. जो बुढ़मू इलाके में सक्रिय था. पूछताछ में नाबालिग उग्रवादी ने बताया कि राहुल गंझू सिगरेट का प्रलोभन और कुछ पैसे देकर उससे वारदात को अंजाम करवाता था. वह रेकी करने का काम भी करता था. हालांकि इस बीच उसने CRPF से संपर्क कर रांची पुलिस के समक्ष सरेंडर किया.
इसे भी पढें: रांची में सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल में मिलीं आधा दर्जन लड़कियां, पुलिस की हिरासत में होटल के मैनेजर व संचालक