Bhikhan Ganjhu: रांची: टीपीसी उग्रवादी भीखन गंझू (Bhikhan Ganjhu) को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आज बुधवार को उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद भीखन गंझू (Bhikhan Ganjhu) को जमानत दे दी गई है। न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस सुभाष चांद की अदालत ने राज्य सरकार और प्रार्थी की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने भीखन गंझू को जमानत दे दी. देश विरोधी गतिविधि और प्रतिबंधित हथियार रखने से जुड़े मामले में भीखन गंझू (Bhikhan Ganjhu) को कोर्ट से बेल मिली है.
मोस्ट वांटेड था भीखन
बता दें कि भीखन गंझू टीएसपीसी के मोस्ट वांटेड नक्सलियों में से एक था। भीखन पर दस लाख का इनाम रखा गया था। साल 2022 में ही उसकी गिरफ्तारी हुई थी। उसे रांची के पंडरा इलाके में पकड़ा गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने भी उसे मोस्ट वांटेड घोषित किया था। भीखन गंझू सीसीएल कर्मी है। उग्रवादी संगठन में वह एरिया कमांडर है। वह मूल रूप से चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बिजन गांव का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें : शिक्षकों को मिला होमवर्क, 31 मई तक करना है यह काम!