समाचार प्लस
Breaking अंतरराष्ट्रीय फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Tornado in US: अमेरिका में भयंकर बवंडर ने मचाई तबाही, 20 से भी ज्यादा की मौत, दर्जनों घायल

Tornado in US

Tornado in US: अमेरिका के दक्षिण इलाकों में विनाशकारी तूफान ने एक बार फिर तबाही मचाई है. देश के अलग-अलग इलाकों में आए भयंकर तूफान और बवंडर के चलते कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव अभियान चलाया गया है. साथ ही पीड़ित लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार तड़के संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण और मध्यपश्चिम भागों में विनाशकारी तूफान ने तबाही मचाई. इलिनोइस में मौसम के प्रकोप के दौरान चार और लोगों की मौत हुई है. जिसके साथ तूफान में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है.  रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग जगहों पर 60 से अधिक बवंडर का अलर्ट जारी किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राज्य के अधिकारियों ने बताया कि “बड़ा और विनाशकारी बवंडर” शुक्रवार दोपहर अरकांसस में लिटिल रॉक व अन्य जगहों पर आया. जिसमें कई घर तबाह हो गए और इसके चलते कई लोगों की मौत हो गई, साथ ही कई घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अर्कांसस डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट की एक प्रवक्ता लाट्रेशा वुड्रूफ ने बताया कि क्रॉस काउंटी में लिटिल रॉक के पूर्वोत्तर में चार लोग मारे गए थे. वीन में, तस्वीरों से पता चलता है कि कई इमारतों को व्यापक क्षति हुई है.

ये भी पढ़ें – हिंसा की आग में झुलस रहा बिहार! सासाराम में ब्लास्ट, नालंदा में फायरिंग के बाद लगा कर्फ्यू

Tornado in US

Related posts

Ram Gopal Verma का विवादित ट्वीट हो रहा Viral, कहा – तलाक का मनाना चाह‍िए जश्न, शादी को बताया थोपा हुआ रिवाज

Sumeet Roy

‘काहे पैसे पे इतना ग़ुरूर करे है … यही पैसा तो…,’ फूट – फूटकर रोईं Arpita, अस्‍पताल के अंदर हुईं बेहोश

Manoj Singh

WhatsApp की बहाल हुईं सेवाएं, डेढ़ घंटे परेशान रहे यूज़र्स

Manoj Singh