प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 29 जुलाई 2021 की शाम 4.30 बजे देश को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर देश को संबोधित करेंगे। NEP के एक वर्ष पूरा होने पर हुए सुधारों को लेकर पीएम का संबोधन होगा ।
पीएम मोदी एनईपी 2020 के अंतर्गत निर्धारित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कई अभियानों की भी शुरुआत करेंगे। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षा नीति निर्माताओं, शिक्षकों और छात्रों को भी संबोधित करेंगे।
शिक्षा मंत्री ने पहले भी दी थी जानकारी
National Education Policy लागू होने का एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात की पुष्टि की है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि, आगामी 29 जुलाई, 2021 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एनईपी लागू होने का एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
The NEP, 2020 is a guiding philosophy for changing the learning landscape, making education holistic and for building strong foundations for an Aatmanirbhar Bharat. On 29th July, on the completion of 1 year of reforms under the NEP, PM Shri @narendramodi will address the nation. pic.twitter.com/uSLDb887Lg
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) July 26, 2021
ये भी पढ़ें : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री की केंद्र से डिमांड, इन्हें मिले पद्म विभूषण का सम्मान