लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव जैसे गंभीर विषय पर चर्चा के बीच वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश को भरोसा दिलाया कि जल्द टमाटर के भाव कम होंगे। सीतारमण ने कहा कि सरकार लोगों को राहत देने के लिए कई अहम क़दम उठा रही है। वित्त मंत्री ने उन उपायों के बारे में भी बताया जिनसे टमाटर के भाव कम हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने इम्पोर्ट शर्तों में बदलाव किया है। सरकार नेपाल से टमाटर इम्पोर्ट करेगी। वित्त मंत्री के अनुसार, टमाटर की पहली खेप शुक्रवार को बनारस, लखनऊ और कानपुर पहुंचेगी।
सिर्फ नेपाल के टमाटर से ही नहीं, देश में उत्पादित हो रहे टमाटर भी इनके दामों में कमी लायेंगे। वित्तमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जो कि टमाटर के देश में सबसे बड़े उत्पादक हैं, उनसे भी सरकार टमाटर खरीद रही है। NCCF, NAFED जैसी सहकारी समितियों के माध्यम से इनका वितरण किया जा रहा है। बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में इनका वितरण 14 जुलाई से शुरू हो चुका है। वित्तमंत्री के अनुसार, अब तक NCCF ने राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में 8,84,612 किलो टमाटर वितरित किए हैं और क्रम आगे भी जारी रहेगा।
यहां यह ध्यान देने वाली बात ही कि वित्तमंत्री ने पूरे देश में टमाटर के दाम कम होने का संकेत नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि जब कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के साथ नेपाल के टमाटरों का वितरण विभिन्न राज्यों में शुरू हो जायेगा तो उसका असर भी अन्य राज्यों पर पड़ेगा। फिलहाल सरकार का फोकस दिल्ली को लेकर है। वित्त मंत्री ने कहा कि NCCF इस सप्ताह के अंत में दिल्ली-एनसीआर में 70 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर टमाटर की एक बड़ी बिक्री की योजना बना रहा है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें:Pakistan: पीएम शरीफ की सिफारिश और आधी रात भंग हो गयी नेशनल असेंबली, इमरान के बिना चुनाव की तैयारी!