Toll Tax Rate News: अब Highway पर सफ़र करना हुआ और भी महंगा, NHAI ने बढ़ाया इतना टोल टैक्स, फटाफट कर लें चेक

Toll Tax Rate News, Nhai toll tax,highway tax, highway tax increase, Highway पर सफ़र करना हुआ और भी महंगा, nhai new tax, NHAI toll tax, nhai toll tax increase, raod tax increase, toll tax increase, Toll Tax Rate News, बढ़ गया टोल टैक्स

Toll Tax Rate News: अगर आप हाईवे पर सफर करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देश भर में टोल टैक्स में औसतन पांच प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

लोकसभा चुनाव 2024 (LokSabha Elections Result) का परिणाम आने से पहले एक बार फिर लोगों पर महंगाई की मार पड़ने जा रही है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने देश भर में टोल दरों (Toll Tax) में औसतन पांच प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. इस फैसले के बाद अब नेशनल हाईवे (National Highways) का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों को सोमवार से अधिक भुगतान करना होगा. हालांकि, बढ़ी हुई टोल दरें 1 अप्रैल से लागू होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था.

बढ़े हुए टोल की राशि आज से लागू होगी. नेशनल हाईवे पर औसतन 5% टोल की राशि बढ़ाई गई है. अब हाईवे का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को सोमवार से अधिक भुगतान करना होगा. टोल बढ़ाने के कारण अब किराए में भी इजाफा होगा. इसको लेकर 2 दिन के भीतर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन बैठक करेगा. एसोसिएशन बढ़े हुए टोल को कम करने को लेकर रणनीति बनाएगा.

यहां का भी सफर हुआ महंगा

टोल महंगा होने से अब प्रयागराज से वाराणसी और कौशांबी से प्रतापगढ़ जाने वाले वाहन मालिकों ज्यादा जेब ढ़ीली करना होगा. बताया कार व अन्य पर 5-7 रुपये प्रति किलोमीटर और भारी वाहनों से 25-30 रुपये प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है.

यहां बढ़ा सबसे ज्यादा Toll Tax

वहीं कानपुर-प्रयागराज हाईवे के बीच सबसे ज्यादा टोल टैक्स बढ़ाया है. इसमें कार से जाने पर फतेहपुर के बड़ौरी टोल प्लाजा में 55 रुपये और कटोघन टोल प्लाजा में 40 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर इतना बढ़ा टोल

मेरठ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे होते हुए गाजियाबाद या करनाल हाईवे होते हुए शामली तक रविवार यानी आज रात 12 बजे से मेरठ से सराय काले खां तक जाने वाले कार चालकों को काशी (परतापुर) टोल प्लाजा पर 160 रुपये के बजाय 165 रुपये शुल्क देना होगा.

Toll Tax: मेरठ वाया शामली जाना हुआ महंगा

24 घंटे में दोनों तरफ का शुल्क 230 रुपये के स्थान पर 250 रुपये देना होगा. मेरठ-करनाल हाईवे पर मेरठ से वाया शामली करनाल जाने के लिए वाहन चालकों पर 5-10 रुपये का बोझ बढ़ेगा. अलग-अलग वाहन श्रेणी के लिए अलग-अलग दरें तय की गई हैं.

इसे भी पढें: देशभर में महंगा हुआ Amul दूध, जानें कितने रुपए प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी?

इसे भी पढें: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा , आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए युवक-युवतियां

Toll Tax Rate News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *