Tokyo Olympics : कोरोना महामारी में अटकलों और आशंकाओं के बीच आखिरकार Tokyo Olympics 2020 खेलों का आगाज हो गया। जापान की राजधानी में बुधवार को महिलाओं के सॉफ्टबॉल इवेंट से हो रहे 32वें ओलिंपिक खेलों की शुरुआत हुई। ओलम्पिक खेलों में सॉफ्टबॉल का पहला मुकाबला मेजबान जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ। बिना दर्शकों की मौजूदगी के शुरू हुए खेलों में मेजबान जापान ने ऑस्ट्रेलिया को 8-1 से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। 2008 के बीजिंग ओलिंपिक के बाद पहली बार इस खेल की ओलिंपिक में वापसी हुई है। 2008 में जापान ने ही इसका गोल्ड मेडल जीता और एक बार फिर इस खेल में अपना दबदबा दिखाने की कोशिश में खेलों की शुरुआत हुई। वैसे तो ओलिंपिक की विधिवत शुरुआत 23 जुलाई से होनी है, लेकिन हर ओलिंपिक में कुछ खेलों को शुरुआत उद्घाटन समारोह से पहले ही हो जाती है। 23 जुलाई को टोक्यो 2020 का विधिवत उद्घाटन होगा। बेसबॉल और फुटबॉ़ल मैचों की भी शुरुआत आज ही हो चुकी है। बेसबॉल को भी इस बार के खेलों में शामिल किया गया है।