भारतीय शटलर पीवी सिंधु (P. V. Sindhu) ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार आगाज किया। इस जीत के साथ सिंधु अगले दौर में पहुंच गईं। इस्राइल खिलाड़ी केन्सिया पोलिकारपोवा को हराने में सिंधु को कोई परेशानी नहीं हुई। पीवी सिंधु ने इजराइल की पोलिकारपोवा को 21-7, 21-10 से हराते हुए ओलंपिक में पदक जीतने की अपनी मंशा जाहिर भी कर दी है। पीवी सिंधु भारत के लिए पदक की बहुत बड़ी उम्मीद हैं। पीवी ने बैडमिंटन के महिला ग्रुप प्ले स्टेज में यह जीत दर्ज की है। सिंधु रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट हैं। मैच में पोलिकारपोवा पीवी सिंधु का कभी भी मुकाबला करती हुई नजर नहीं आयीं। पीवी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहला गेम 21-7 से जीत लिया। छठी वरीयता प्राप्त पीवी दूसरे गेम भी अपनी लय बनाये रखी और आसानी से मुकाबला 21-10 से जीत लिया। सिंधु को यह मुकाबला जीतने में 29 मिनट लगे।
इसे भी पढ़े: Tokyo Olympics : टेनिस में Sumit Nagal को मिली जीत, ओलंपिक खेलों में एकल मुकाबला जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी