शनिवार को भारत Tokyo Olympics का दूसरा दिन है। युमेनोशिमा पार्क में कल तीरंदाजी का मिक्स्ड टीम एलिमिनेशन राउंड शुरू होगा। कल युमेनोशिमा पार्क में यह मुकाबला शुरू होगा तब सभी की निगाहें भारतीय मिक्स्ड डबल्स जोड़ी पर होगी।
24 जुलाई का भारतीय मुकाबला
सुबह 6:00 बजे: मिक्स्ड टीम एलिमिनेशन (दीपिका कुमारी-प्रवीण जाधव)
इसे भी पढ़े: नयी तकनीक बता देगी कहीं तनाव में तो नहीं तीरंदाज दीपिका कुमारी, दर्शक सुन सकेंगे दिल की धड़कनें