भारतीय बैडमिंटन स्टार P. V. Sindhu का विजय रथ नॉकआउट चरण में पहुंच गया है। Tokyo Olympic में P. V. Sindhu ने अपने दूसरे ग्रुप मैच में हांगकांग की नगयान यी चियुंग को 21-9, 21-16 से हराया। इस जीत के साथ सिंधु प्री-क्वार्टरफाइन के नॉकआउट चरण में पहुंच गई हैं। सिंधु और दुनिया की 34वें नंबर की खिलाड़ी चियुंग का मुकाबला 35 मिनट चला। सिंधु इस समय अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर हैं।
P. V. Sindhu शुरू से ही हांगकांग की खिलाड़ी पर हावी रहीं। चियुंग ने बीच-बीच में कुछ अच्छे अंक हासिल अवश्य किये, लेकिन भारतीय स्टार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने आराम से यह मैच जीत लिया। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का प्री क्वार्टर फाइनल में ग्रुप आई में टॉप पर रहने वाली डेनमार्क की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट से मुकाबला होगा।
इसे भी पढ़ें : JAC 10th 12th Result 2021: 31 जुलाई तक घोषित होंगे झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक और इंटर के परिणाम