आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी रिम्स 2 की जमीन का करेंगे निरीक्षण

ग्रेटर रिम्स बनाने की जरूरत के सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताया आभार

प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री के साथ डॉक्टर इरफान अंसारी ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी दी और रिम्स के कायाकल्प के लिए रिम्स को और अपडेटेड और सुविधा संपन्न बनाने पर मुख्यमंत्री से बातचीत की। बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत ने स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव अजय कुमार सिंह और अपने तमाम आलाधिकारियों के साथ मौजूदा रिम्स को मोडिफाइड और ग्रेटर रिम्स में तब्दील करने के प्लेन को भी देखा और कई जरूरी सुझाव भी दिए, ज्ञात होकर सभी पुराने भवनों को तोड़कर नया बनाया जाएगा और तमाम हॉस्टल भी तोड़े जाएंगे

मुख्यमंत्री के इस सोच पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने उनका आभार व्यक्त किया है और कहा है कि मुख्यमंत्री के सपने और निर्देश का पालन जल्द से जल्द किया जाएगा और रिम्स भारत के किसी भी शहर के सरकारी एम्स के से कम सुविधा संपन्न नहीं होगा

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी के काके में बनने वाली रिम्म 2 की जमीन स्थल मंगलवार को निरीक्षण करेंगे। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी रहेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की शुभकामनाओं के साथ ट्रम्प ने की नयी पारी की शुरुआत