Hemant Soren Gift: रांची-रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली के ट्रेनिंग ग्राउंड में बुधवार को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सीएम हेमंत सोरेन पांच जिलों (रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा) की महिला लाभुकों को सौगात देंगे. इन्हें एक-एक हजार रुपए खाते में भेजे जाएंगे. कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. इसको लेकर रूट निर्धारित किया गया है.
किन मार्गों में बंद रहेगा वाहनों का प्रवेश?
रांची शहर की ओर आने वाली सड़कों से कार्यक्रम में भाग लेने आनेवाले वाहनों को छोड़कर सुबह आठ से रात आठ बजे तक सभी प्रकार के वाहनों (आकस्मिक सेवा की वाहनों को छोड़ कर) का कार्यक्रम स्थल वाले मार्ग में प्रवेश निषेध रहेगा.
– ओल्ड हाइकोर्ट गेट, घाघरा रोड, सदाबहार चौक तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों व बसों का प्रवेश बंद रहेगा.
– नामकुम चौक से सदाबहार चौक, खरसीदाग तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद.
– एयरपोर्ट रोड से कुटियातू चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद.
– खरसीदाग से एयरपोर्ट रोड की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद.
– कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली सभी सड़कों पर भारी एवं सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद.
– वीवीआइपी/वीआइपी वाहन सदावहार चौक से सीधे खरसीदाग ओपी की ओर जाने वाले मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: मइयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर आज बदला रहेगा रांची का ट्रैफिक रुट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर