ईडी को मैनेज करने के लिए 6 करोड़ रुपये की लेन-देन के मामले में झारखंड हाई कोर्ट द्वारा पुलिस जांच पर जो रोक लगायी थी, वह बरकरार रहेगी। राज्य सरकार की ओर से हस्तक्षेप याचिका दायर कर हाई कोर्ट को बताया गया कि कोर्ट की एकल पीठ द्वारा लगायी गयी पुलिस जांच रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है। जिस पर छह हफ्ते के बाद सुनवाई होनी है। बता दें कि 6 करोड़ रुपये की लेन-देन के मामले में पंडरा और सुखदेवनगर पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। जिस पर पुलिस जांच करने वाली है, लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद उस पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है। साथ ही हाई कोर्ट ने मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज को भी सुरक्षित रखने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: क्रिसमस को लेकर सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने की प्रक्रिया शुरू