‘बाघ का करेजा’ को चाहिए Z सुरक्षा! लॉरेन्स बिश्नोई से मिली धमकी तो ‘पप्पू’ की हालत हुई ‘पतली’!

सोशल मीडिया पर इस समय कांग्रेस सांसद पप्पू यादव अंतरराष्ट्रीय गैंग्सटर लॉरेन्स बिश्नोई गैंस से मिली धमकी प्रकरण छाया हुआ है। दरअसल, खुद को कभी ‘बाघ का करेजा’ कहने वाले पप्पू यादव को बाबा सिद्दीकी प्रकरण में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को ललकारने के बाद कथित तौर पर धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने अपने लिए जेड की मांग की है। पप्पू यादव के सुरक्षा की मांग के बाद सोशल मीडिया पर मजे लेने वाले लोगों की बाढ़ आयी हुई है। ‘बाघ का करेजा’ को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तंज कस रहे हैं।

पप्पू यादव सात बार के सांसद हैं। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में भी पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़कर बिहार की पूर्णिया से सांसद बने है। बीते दिनों जब मुंबई में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई, तो पप्पू यादव ने बयान दिया था कि अगर कानून उनको मंजूरी दे, तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे। अब खबर आ रही है कि कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फोन कर पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है। एक ऑडिया भी वायरल हुआ है जो पप्पू यादव के पीए का बताया जा रहा है जिसमें पप्पू यादव अपनी पहचान छिपाकर खुद को सांसद का पीए बताकर बात करते सुनाई दिए। वो धमकी देने वाले को ‘मालिक’ भी कहते सुनाई दे रहे हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो के काफिले की गाड़ी से हथियार बरामद, मामला दर्ज

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *