अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के फ्लोरिडा स्थित नो फ्लाइंग जोन रिजॉर्ट के उपर 3 जहाजों को उड़ता हुआ देखा गया. रिसॉर्ट के ऊपर तीन नागरिक विमानों के उड़ने के बाद अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं. तुरंत अमेरिकी एयरोस्पेस रक्षा कमान ( NORAD) ने F-16 विमानों को वहां भेजा गया.
F-16 ने बाहर खदेड़े विमान
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक F-16 फाइटर जेट ने फ्लेयर्स तैनात कर 3 सिविलियन विमानों को इलाके से बाहर निकाला. इन 3 नागरिक विमानों ने कथित तौर पर राष्ट्रपति ट्रंप के मार-ए-लागो रिजॉर्ट के उपर एयर स्पेस का उल्लंघन किया था. रिपोर्ट के मुताबिक इन विमानों की ओर से नियमों का उल्लंघन सुबह 11 बजकर 5 मिनट, दोपहर 12 बजकर 10 मिनट और 12 बजकर 50 मिनट पर किया गया. अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि आखिर ये विमान पाम बीच एयरस्पेस पर क्यों उड़े. पिछले कुछ हफ्तों में ऐसी घटना कई बार हुई है.
पहले भी घुस चुके हैं विमान
लोकल वेबसाइट ‘ पाम बीच पोस्ट’ के मुताबिक इस नियम का एक उल्लंघन ट्रंप (Donald Trump) के मार-ए-लागो विजिट के दौरान हुआ था. 2 उल्लंघन 15 फरवरी 2025 और एक 17 फरवरी 2017 को हुआ था. वहीं रिपोर्ट सामने आई थीं कि वेलिंगटन पर हवाई इलाके का जवाब देने के लिए F-16 लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया था. वहीं 18 फरवरी 2025 को NORAD ने पाम बीच में एक नागरिक विमान उड़ने की सूचना दी थी.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : क्राइस्ट विश्वविद्यालय बेंगलुरु ने किया मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को सम्मानित