कार से तीन लाख कैश-शराब के दर्जनों पेटियां बरामद, झारखंड-बंगाल बोर्डर पर धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई

चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग कारों से अवैध कारोबारियों पर दबिश

झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही बॉर्डर पर पुलिस चौकस

झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस की सख्ती बढ़ गई है। धनबाद जिले सटे पक्षिम बंगाल से आने वाले और जाने वाहनों की जांच की जा रही है, उसी क्रम में निरसा मैथन बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग गाड़ियों से लगभग तीन लाख रुपये और तीन पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। मैथन चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान यह कार्रवाई की गई, पैसा मछली कारोबारी के पास से जब्त किए गए। वही पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ सह एआरओ मधु कुमारी भी मौके पर पहुंची हैं। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की बात कही है। जिला की उपायुक्त माधवी ने भीअवैध गतिविधियों के प्रति पुलिस अधिकारों को सचेत रहने को कहा था। वही पुलिस अधिकारियों ने जनता से भी अपील की।

धनबाद से कुंदन भारद्वाज सिंह की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: बाल विवाह सभी पर्सनल लॉ के लिए अमान्य, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला