RBI को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

RBI, rbi threat, bombing threat to rbi, rbi building, rbi,rbi governor,sanjay malhotra rbi,new rbi governor,rbi news,rbi live,sanjay malhotra rbi governor,rbi new governor,rbi policy,role of rbi,rbi mpc live,rbi monetary policy,rbi governor shaktikanta das,who is new rbi governor,history of rbi,rbi crr,rbi mpc,rbi monetary policy 2024,rbi gold,functions of rbi,rbi governor live,26th rbi governor,rbi governor 2024,rbi governor sanjay malhotra,new rbi governor of india 2024,rbi bonds

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ई-मेल गुरुवार दोपहर आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को मिला। ई-मेल में रूसी भाषा में रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पिछले महीने भी मिली थी धमकी

बता दें कि ऐसा नहीं है कि पहली बार RBI को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टम केयर नंबर पर कॉल करके आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था।

पिछले कुछ दिनों में इस तरह की धमकियां काफी मिल रही हैं। कभी एयरपोर्ट तो कभी स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कॉल जांच में फर्जी पाए जाते हैं।

दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

राजधानी दिल्ली के तीन स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला जिसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने स्कूल परिसर की तलाशी लेनी शुरू की। इससे पहले नौ दिसंबर को दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को इसी प्रकार के ईमेल प्राप्त हुए थे। पुलिस ने गहन जांच के बाद उन धमकियों को अफवाह बताया था।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से तड़के 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के केम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6:23 बजे और ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस से सुबह 6:35 बजे फोन (धमकी भरे ई-मेल के संबंध में) आया।’’ उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग, पुलिस और बम निरोधक टीम श्वान दस्तों के साथ स्कूलों में पहुंच गई हैं और जांच कर रही हैं। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढें: 18 साल 8 महीने और 14 दिन के गुकेश डी ने रच दिया इतिहास, सबसे कम उम्र के बने ग्रैंड मास्टर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *