समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Bharat Aata Government Schemes: अबकी बार मोदी सरकार का सस्ता ‘भारत आटा’ आपके द्वार, जान लें कहां से खरीद कर ला पायेंगे अपने घर

This time Modi government's cheap 'Bharat Atta' is at your doorstep.

Bharat Aata Government Schemes : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, वस्त्र और वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली से ‘भारत’ ब्रांड के अंतर्गत गेहूं के आटे की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई। यह आटा 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की एमआरपी पर उपलब्ध होगा। यह भारत सरकार द्वारा आम उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए  उठाए गए कदमों की शृंखला में नवीनतम है। ‘भारत’ ब्रांड आटा की खुदरा बिक्री से बाजार में किफायती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी और इस महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ की कीमतों में निरंतर कमी लाने में सहायता मिलेगी।

कहां मिलेगा ‘भारत आटा’?

आटे की बिक्री के लिए केन्द्र सरकार ने सोमवार को 100 वैन की शुरुआत की है। ऐसी 800 वैन पूरे देश में भ्रमण करेंगी और इसी दर पर उपभोक्ताओं को आटा उपलब्ध करायेंगी। इसके अलावा ‘भारत’ आटा देश में स्थित केंद्रीय भंडारों, नेफेड और एनसीसीएफ के सभी फिजिकल और मोबाइल आउटलेट पर उपलब्ध होंगे। सरकार ने इसके विस्तार की भी योजना तैयार की है। आने वाले दिनों में इसका विस्तार अन्य सहकारी/खुदरा दुकानों तक किया जाएगा।

ओपन मार्केट सेल स्कीम [ओएमएसएस (डी)] के अंतर्गत 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं 21.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से अर्ध-सरकारी तथा सहकारी संगठनों यानी केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ और नैफेड को आटा में परिवर्तित करने और इसे जनता को बेचने के लिए आवंटित किया गया है। ‘भारत आटा’ ब्रांड के अंतर्गत एमआरपी 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक नहीं होगी।

खाद्य पदार्थों की कीमतों को स्थिर करने के लिए उठाये गये सरकार के कदम

भारत सरकार ने आवश्यक खाद्यान्नों की कीमतों को स्थिर करने के साथ-साथ किसानों को उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।

भारत दाल (चना दाल) पहले से ही इन 3 एजेंसियों द्वारा अपने फिजीकल और/या खुदरा दुकानों से एक किलो पैक के लिए 60 रुपये प्रति किलो और 30 किलो पैक के लिए 55 रुपये प्रति किलो की दर से बेची जा रही है। प्याज भी 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बेचा जा रहा है। अब, ‘भारत’ आटे की बिक्री प्रारंभ होने से उपभोक्ता इन दुकानों से आटा, दाल के साथ-साथ प्याज भी उचित और किफायती मूल्यों पर प्राप्त कर सकते हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 146 साल के इतिहास में पहली बार ‘एक गेंद पर दो खिलाड़ी आउट’, मैथ्यूज की नाराजगी अपनी जगह, नियम तो नियम है

Bharat Aata Government Schemes