अबकी बार, भगवान जगन्नाथ मंदिर के खुल गये चारों द्वार, Odisha CM मोहन माझी ने निभाया वादा

ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद नये मुख्यमंत्री मोहन माझी बड़ा काम किया है। उन्होंने पद सम्भालते ही अपना एक बड़ा वादा पूरा कर दिखाया है। सीएम माझी ने पुरी के श्रीजगन्नाथ धाम के सभी चारों द्वार श्रद्धालुओं के लिए आज से फिर से खुलवा दिये। बुधवार को शपथ ग्रहण से पहले पुरी में पूजा करने वाले मोहन माझी आज फिर श्रीजगन्नाथ मंदिर पहुंचे और फिर से पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बड़ी घोषणा करते हुए मंदिर के संरक्षण और विकास परियोजनाओं के लिए 500 करोड़ रुपये का एक कोष गठित करने की बात कही। बता दें कि मंदिर के चारों दरवाजे खुल जाने से भगवान जगन्नाथ दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।

विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। लेकिन इसका सिर्फ एक ही द्वार खुला रहने के कारण उन्हें काफी असहूलियत होती थी। अत्यधिक भीड़ की स्थिति में परेशानियां भी बढ़ जाती थीं। दरअसल, मंदिर के तीन द्वारों को कोविड के दौरान बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद भी उसे बंद ही रहने दिया गया। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने वादा किया था कि अगर ओडिशा में उनकी सरकार बनी तो वो जगन्नाथ धाम के चारों दरवाजे खुलवा देगी। और सीएम मोहन माझी ने अपना वादा पूरा किया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: नवनिर्वाचित सांसद जोबा माझी ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, विधानसभाध्यक्ष को भेजा त्यागपत्र

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *