ये है रांची की सबसे सस्ती सब्जी मंडी, जहां 100 रूपए में मिल जाएगी 5 सब्जियां

रांची में नागा बाबा वेजिटेबल कंप्लेक्स एक होलसेल मार्केट है. यहां पर थोक भाव में सब्जी आती है, इसलिए यहां सस्ती सब्जी बिकती है. यहां पर आपको पालक ₹5 तो मुली ₹10 किलो मिल जाएगी. पूरी रांची में सबसे सस्ती सब्जी यहीं मिलती है. खासतौर पर यहां पर आपको हर वैरायटी की सब्जी मिलेगी. स्वीट कॉर्न से लेकर ओल और कटहल हर चीज उपलब्ध है. जहां पूरी रांची में आपको आलू 35 से ₹40 या फिर ₹30 मिलेंगे. यहां पर आपको मात्र ₹20 किलो ही मिल जाएंगे और प्याज 25 रुपए किलो मिलेगे. मिर्ची यहां पर आपको ₹10 में आधा किलो मिलेगी. मेथी भी ₹5 बंडल, बड़ी साइज की फूल गोभी ₹10 में एक पीस. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां पर सब्जी कितनी सस्ती होगी. यहां पर खरीदारी करने आई सोनम देवी बताती हैं कि ₹100 में तो मैंने 10 केजी तक सब्जी ले ली, क्योंकि, यहां पर काफी फ्रेश और सस्ती सब्जी मिलती है.