झारखंड के आन्दोलनरत छात्र संगठन सरकार को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि हाल में सम्पन्न हुई JSSC-CGL परीक्षा में पेपर लीक हुआ है। इस मुद्दे को लेकर छात्र न सिर्फ सड़कों पर उतरे हुए हैं, बल्कि आन्दोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं। बता दें कि JSSC अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बुधवार को कहा था कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। साथ ही आश्वासन दिया था कि अगर पेपर लीक और गड़बड़ी से संबंधित प्रूफ सामने आता है तो आयोग कार्रवाई करेगा। आयोग की इसी बात को लेकर छात्र ‘सुबूत’ लेकर न सिर्फ JSSC कार्यालय पहुंचे बल्कि घेराव भी कर दिया।
फिलहाल छात्रों के विरोध को देखते हुए आयोग ने पांच प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए अपने कार्यालय बुलाया, हालांकि विद्यार्थियों का कहना है कि वे बिना मीडिया के चेयरमैन से नहीं मिलेंगे। खबर है कि प्रतिनिधिमंडल और आयोग चेयरमैन के बीच वार्ता जारी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: सावधान! बीमारी और बढ़ायेंगी ये दवाएं! 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल!