ये एक एक्टर का उत्पीड़न… पंजाब में फिल्म ‘इमरजेंसी’ के विरोध पर भड़कीं Kangana Ranaut

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को पंजाब में बैन कर दिया गया है। इस मामले पर कंगना रनौत ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, यह कला और कलाकारों का पूर्ण उत्पीड़न है, पंजाब और कई शहरों से खबरें आ रही हैं कि ये लोग इमरजेंसी को प्रदर्शित नहीं होने दे रहे हैं।

पंजाब में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

एसजीपीसी ने फिल्म में सिखों की छवि खराब करने और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने के आरोप लगाए हैं। एसजीपीसी की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अगर यह फिल्म रिलीज होती है, तो सिख समुदाय के बीच रोष और आक्रोश पैदा होगा। इसलिए, यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस फिल्म को राज्य में रिलीज न होने दें। अगर यह फिल्म रिलीज होती है, तो शिरोमणि कमेटी इसका सख्त विरोध करेगी।

सिख धर्म पर बोलीं कंगना

कंगना ने कहा कि मैंने सभी धर्मों का बहुत सम्मान करती हूं और चंडीगढ़ में पढ़ाई और बड़े होने के बाद मैंने सिख धर्म को करीब से देखा और उसका पालन किया है। यह पूरी तरह से झूठ है और मेरी छवि खराब करने और मेरी फिल्म इमरजेंसी को नुकसान पहुंचाने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है।

क्यों हो रहा विवाद?

इमरजेंसी की कहानी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित है। फिल्म में 1975 से 1977 तक देश में चले इमरजेंसी की कहानी भी दिखाई गई है। फिल्म को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। आरोप लग रहा है कि इमरजेंसी में सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश किए जाने की कोशिश की गई है।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : सैफ अली खान पर हमले से पहले शाहरुख खान के घर की हुई थी रेकी! हुआ चौंकाने वाला खुलासा