साहिबगंज के मिर्ज़ाचौकी थाना क्षेत्र मे बीती रात चोरो ने बीच बाजार मे एक साथ दो बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमे कुल मिलाकर 12 से 13 लाख की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है. एक साथ इतनी बड़ी चोरी की वारदात ने जिला की पुलिसया व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है ? रात मे पुलिस गस्ती दल क्या करती है. मिर्ज़ाचौकी बाजार मे पहला चोरी शांति ज्वेलर्स मे हुआ जहाँ चोरो ने दुकान का सटर काट कर बड़े इत्मीनान से लॉकर भी काटा और चोरी को अंजाम दिया है. दुकान मालिक के अनुसार चांदी के 6 किलो आभूषण और सोना का आभूषण चोरी हुआ है. जिसका मूल्य लगभग 10 लाख बताया जा रहा है. वही चोरों ने दूसरी चोरी की घटना थाना क्षेत्र के ही महादेववरन गांव के बीआरसी भवन स्थित नागेंद्र रविदास के घर मे दिया. जहाँ दो से तीन लाख की चोरी हुई है जिसमे नगद 35 हजार, एक मोबाइल चांदी की पायल और सोने की अंगूठी की चोरी हुई है. वही सुचना मिलने पर थाना पुलिस दोनों घटनास्थल मे पहुंचकर जाँच मे जुट गई है. लेकिन मिर्ज़ाचौकी थाना क्षेत्र मे एक साथ इतनी बड़ी चोरी से लोगो मे दहशत का माहौल है.
साहिबगंज से प्रीतम पाण्डेय की रिपोर्ट