समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर व्यापार

1 मई से हुए ये नए बड़े बदलाव, कमर्शियल गैस सिलेंडर भी हुआ सस्ता, लोगों की जेब में पड़ेगा तगड़ा असर

Change From May 2023

Change From May 2023: जैसे की हर नया महीना आते ही कुछ बदलाव होता है, वैसे ही अगले महीने यानी मई लगते ही कुछ कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. कल से मई महीने की शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान टाइम बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें घरेलू घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें, सीएनजी और पीएनजी की कीमतें इत्यादि शामिल हैं. इसके अलावा 1 मई से व्यापारियों के लिए जीएसटी में नया नियम भी लागू होने जा रहा है. तो आइए जानते हैं मई महीने की शुरुआत होते ही ये बड़े बदलाव, जो डाल सकते हैं आपकी जेब पर भारी असर.

सीएनजी-पीएनजी की कीमत में संशोधन

गैस एवं तेल वितरण कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को सीएनजी पीएनजी की कीमतों में संशोधन करते हैं. मई की 1 तारीख को भी ऐसा होगा. उसके बाद पता चलेगा कि मई में सीएनजी और पीएनजी की कीमतें क्या होंगी? पहले अप्रैल की पहली तारीख को तेल कंपनियों ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में संशोधन करते हुए इसके दाम में गिरावट की थी. संसोधित कीमतें 9 अप्रैल से लागू हो गई हैं. इसके बाद दिल्ली में पीएनजी कीमत 48.59 रुपये प्रति एससीएम पर लोगों को मिल रहा है.

जीएसटी नियम में बदलाव

मई, 2023 से जीएसटी में नया नियम आ रहा है. मई शुरू होते ही यह नियम लागू हो जाएगा. GST में नया नियम यह है कि अब व्यापारियों को लेन-देन की रसीद को 7 दिन के अंदर चालान पंजीयन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा. यह नियम उन व्यापारियों पर लागू होगा जिनका टर्नओवर 100 करोड रुपए रुपए या फिर उससे अधिक है. 1 मई से यह नियम प्रभावी हो जाएगा.

गैस सिलेंडर की कीमत

हर महीने की तरह मई महीने में भी तेल व गैस विपणन की सरकारी कंपनियों घरेलू और कमर्शियल गैस की कीमतों में संशोधन होगा. संशोधन करने के बाद भी कंपनी में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में एक बार सोच तगड़ी कटौती की जाए इस बार ₹172 सिलेंडर के दाम कम किये हैं. इसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला LPG कमर्शियल सिलेंडर का दाम 2253 रुपये से घट कर 1856.50रुपये हो गया है. इससे पहले अप्रैल महीने में तेल कंपनियों ने एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी. इन कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 92 रुपये कटौती की  थी. जिसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 2253 रुपये प्रति सिलेंडर है और यह एलजीपी कमर्शियल गैस के दाम है. वही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है यह पहले की तरह स्थिर हैं.

बैंक अवकाश

हर महीने की तरह अगले महीने आते ही बैंकों की छुट्टियां आ जाती हैं. मई में कुल 12 दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा. यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होंगी. हालांकि इस दौरान नेट बैंकिंग और एटीएम की सेवाओं खुली रहेंगी और ग्राहक इससे लेन-देन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – बला की खूबसूरत है पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir, फेल हैं बॉलीवुड की हसीनाएं!

Change From May 2023

Related posts

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें आज बढ़े दाम या मिली राहत?

Sumeet Roy

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची में पुरुष विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता-2023 की ट्रॉफी का किया अनावरण

Pramod Kumar

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आश्रम से गायब हो रहे लोग, 4 महीने में 21 लोग लापता

Manoj Singh