पूरे राज्य में देशी शराब की किल्लत नहीं होने देंगे, 8 देशी शराब फैक्ट्रियों को किया जाएगा सक्रिय, मंत्री योगेन्द्र प्रसाद का बड़ा बयान

रांची। देशी शराब को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य के देशी शराब उत्पादकों के साथ मंत्री योगेन्द्र प्रसाद महतो ने बैठक की। गुरुवार को रांची के कांके रोड स्थित मध निषेध उत्पाद विभाग में बैठक हुई। योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि राज्य के आठ देशी शराब उत्पादक कंपनी है। इससे से पूर्ति नहीं होगा तब बाहर के राज्यों से मंगाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य के इन सभी आठ देशी शराब फैक्ट्रियों से उत्पादन नहीं हो रहा था। इससे राज्य के लोगों को देशी शराब उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। इससे राज्य को राजस्व की भी हानि हो रही थी। इसलिए इन फैक्ट्रियों के ऑनर के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढने का प्रयास किया।