तैयार हो जाइये, झारखंड में फिर लगेगा दिग्गजों का मेला, राहुल, मोदी, शाह, योगी भरेंगे हुंकार

8 नवम्बर को राहुल गांधी दो जनसभाएं, रांची में 10 नवम्बर को मोदी का रोड शो

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब 6 दिन शेष हैं। इसलिए राज्य में एनडीए और इंडी गठबंधन के दिग्गज नेताओं का रेला लगा हुआ है। शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी से होगी। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर झारखंड आयेंगे।

8 नवम्बर

8 नवम्बर को प्रातः अर्घ्य के बाद चुनावी सभाओं में और तेजी आयेगी। 8 नवम्बर यानी शुक्रवार को लोकसभा के प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी झारखंड में दो विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की पहली जनसभा सिमडेगा के गांधी मैदान में 12.10 बजे निर्धारित है। इसके बाद राहुल गांधी सिमडेगा से लोहरदगा के लिए प्रस्थान करेंगे। राहुल गांधी लोहरदगा के बीएस कॉलेज ग्राउंड में 1.45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

9 नवम्बर

9 नवम्बर को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर झारखंड पधार रहे हैं। अमित शाह इस दौरे पर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे।  अमित शाह की जनसभा पोटका में आयोजित है। इस जनसभा में शाह पोटका से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा, जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास और जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए के जदयू प्रत्याशी सरयू राय के समर्थन में मतदान की अपील करेंगे।

10 नवम्बर

10 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे पर बोकारो जिले के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के चंडीपुर फुटबॉल मैदान में उनकी जनसभा होगी। पीएम मोदी की इस जनसभा में सात विधानसभा क्षेत्रों से लोग पहुंचेंगे। जनसभा में मंच पर चंदनकियारी से भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी सातों विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए के सभी प्रत्याशी व कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं, इसी दिन रांची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोडशो भी होने वाला है। भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह के समर्थन में यह रोड शो रांची के ओटीसी ग्राउंड से लेकर न्यू मार्केट तक होगा। इसकी तैयारियों पार्टी और प्रशासन की ओर से जोर-शोर से चल रही है।

11 नवम्बर

इसके अगले दिन यानी 11 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री फिर से झारखंड आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ पिछली बार की तरह इस बार फिर से 3 जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। योगी की जनसभाएं भवनाथपुर, हुसैनाबाद और पांकी में प्रस्तावित हैं। बता दें कि भवनाथपुर से भाजपा के भानुप्रताप शाही, हुसैनाबाद से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह और पांकी से भाजपा प्रत्याशी कुशवाहा शशिभूषण मेहता चुनाव मैदान में खड़े हैं। इसके पहले भी जब योगी झारखंड आये थे तब उन्होंने डोमचांच, बड़कागांव और जमशेदपुर में जनसभाएं की थीं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 6 कारणों से अमेरिका में नहीं चला कमला का जादू, ट्रम्प ने मारा मौके पर चौका