Ranchi : JSSC CGL परीक्षा की अब तक हुई CID जांच में कई अहम् खुलासे हुए हैं. CID की ओर से हाईकोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा में गड़बड़ी की दो शिकायतें रांची पुलिस ने दर्ज की थी, जिसे CID ने टेकओवर करते हुए कांड संख्या 1 / 2025 और 2/2025 दर्ज की है. इन दोनों मामलों की अब तक हुई जांच में यह बात सामने आयी है कि रांची और धनबाद के तीन परीक्षा सेंटरों को घटनास्थल के रूप में चिह्नित किया गया है. CID ने जिन तीन परीक्षा सेंटरों को घटनास्थल के रूप में चिह्नितकिया है, उसमें रांची के माखमन्द्रो स्थित बेथनी कॉन्वेंट हाई स्कूल, धनबाद के राजगंज स्थित कुमार बीएड कॉलेज और धनबाद के बलियापुर स्थित यूपीजी हाईस्कूल शामिल है.
CID को व्हाट्सप और फोन के जरिए 30 सूचनाएं मिली हैं.
हाईकोर्ट में CID ने यह भी जानकारी दी है कि अब तक इस मामले में केस दर्ज करवाने वाले अभ्यर्थी समेत 9 लोगों से पूछताछ की है और सभी लोगों का बयान दर्ज किया है. CID ने इस केस से जुड़े लोगों के 9 मोबाईल फोन भी जब्त किये हैं जिनका FSL जांच कराई जायेगी. मामले की जांच शुरू होने के बाद से अब तक CID को व्हाट्सप और फोन के जरिए 30 सूचनाएं मिली है, जिनमे सूचना देने वाले कई संदिग्ध अभ्यर्थी भी है. इसके अलावा CID को 24 ईमेल भी मिले हैं जिसमें परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की गई है. CID के केस टेकओवर करने के बाद CID ने एसआईटी का गठन किया है जिसमें DIG संध्या रानी मेहता, CID की एसपी निधि द्विवेदी और रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल समेत डीएसपी अमर कुमार पांडेय एवं मुन्ना प्रसाद गुप्ता शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand: पीने वालों के लिए बुरी खबर! अंग्रेजी शराब की होने वाली है किल्लत! पर क्यों?