झारखंड में अभी ठंड से राहत नहीं,15 जनवरी तक तापमान में गिरावट के आसार  

Jharkhand Weather

Jharkhand Weather: बीते 24 घंटे से झारखंड की राजधानी रांची में जबरदस्त सर्द हवाएं चल रही हैं. इससे लोग कनकनी से परेशान हैं. कुछ ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य जिलों का भी रहा. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, गुरुवार को भी शीतलहर को लेकर लोगों को सचेत रहना होगा.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद अगले दो दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी और आसपास के जिलों में ठंडी हवाओं का असर बना रहेगा। सुबह और देर रात कोहरे का असर देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 4 जनवरी तक राजधानी रांची समेत झारखंड के अन्य कई हिस्सों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके बाद बादल छाये रहेंगे. हालांकि, 7 जनवरी के बाद मौसम साफ हो जाने के आसार हैं.l लेकिन इसके बाद फिर एक बार तापमान में गिरावट के आसार हैं. जिससे ठंड बढ़ेगी.

मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी के पहले 15 दिनों तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. हालांकि, 15 जनवरी के बाद तापमान में ज्यादा गिरावट की संभावना कम है और यह 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Jharkhand: हेमंत सोरेन की शिकायत पर HC ने ED से तीन हफ्तों में मांगा जवाब