भागलपुर,वक्फ संशोधन बिल आज सरकार के द्वारा लोकसभा में पेश किया जा रहा है, जिसको लेकर जहां एनडीए के सभी दलों के द्वारा इसके समर्थन में व्हिप जारी कर दिया है,वही इंडिया गठबंधन की ओर से इसके विरोध में लगातार आवाज उठाई जा रही है और इसका विरोध किया जा रहा है, इसको लेकर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने भी इस बिल का पुरजोर विरोध किया है,वहीं उन्होंने कहा कि वक्फ आजादी के बाद से बनी है इसमें मुसलमान के द्वारा जमीन और जायदाद दान दिया जाता रहा है,वहीं सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के काम कर रही है,जो कहीं से भी उचित नहीं है, वहीं उन्होंने नीतीश कुमार से भी इसके विरोध में वोट करने की अपील की है, वही मुस्लिम समाज के लोग भी इस बिल को लेकर विरोध कर रहे हैं और उनका साफ तौर पर कहना है कि यह बिल मुस्लिम विरोधी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को भी इसको लेकर विरोध करना चाहिए.
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट