Patna : सोमवार को नितीश कुमार यानी सुशासन बाबु के जनता दरबार में हंगामा उस समय मच गया जब एक फरियादी महिला के गले से सोने की जितिया चोरी हो गयी. लगभग 5 साल के बाद नीतीश कुमार का जनता दरबार लगा, चाक चौबंद सुरक्षा के बिच बुलंद हौसले के साथ एक फरियादी महिला के गले से सोने की जितिया ले उड़े चोर.
जन समस्याओं के निवारण लिए लगाए गए इस जनता दरबार में मुख्यमंत्री समेत बिहार के तमाम मंत्री और पुलिस अधिकारी मौजूद थे, लेकिन सवाल फिर वही कि आखिर इतनी बड़ी चुक कैसे हुई…. अपनी समस्याओं का निवारण कराने आयी बख्तियारपुर की ममता देवी हक्का- बक्का रह गयी जब उसके गले से सोने की जितिया चोरी हो गयी जिसके बाद जनता दरबार में हड़कंप मच गया और पुलिस के तमाम अधिकारी एक दुसरे को ताकने लगे.
महिला ने जब यह बात मुख्यमंत्री को बताई तो पहले नीतीश कुमार ठीक से समझ नहीं पाए लेकिन बाद में जब वहां खड़े अधिकारियों ने पूरा मामला समझाया तो नीतीश कुमार भी दंग रह गए. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़े: नीतीश को रास नहीं आ रही ‘जनसंख्या नीति’, बोले- राज्य जो करना चाहें वो करें