गुमला के घाघरा में ज्वेलरी शॉप से चोरी, 4-5 लाख का सोना चांदी ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand News

Jharkhand News: झारखंड राज्य के गुमला  जिला में अपराधी हो या नक्सली सातवें आसमान पर पुलिस रोकने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला घाघरा थाना से महज 200 मीटर दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी शॉप की है. जहां मां जगदंबा ज्वेलर्स में शटर तोड़कर चोरों ने करीब ₹4-5 लाख मूल्य के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। लेकिन चोरी को रोकने के लिए पुलिस नाकाम साबित हो रही है. गश्ती दल पर कई सवाल खड़ा हो रही है. गस्ती डालने किसी स्थान में गाड़ी खड़े कर वसूली करने में लगे रहते हैं. इसके बाद घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों में भारी रोष और भय का माहौल है।

दुकान मालिक जितेंद्र सोनी को चोरी की सूचना सुबह मकान मालिक ने दी। मौके पर घाघरा थाना प्रभारी ने पहुंचकर जांच शुरू की। गुमला से पुलिस उपाधीक्षक सुरेश प्रसाद यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं।

व्यापारियों ने मुख्य मार्ग और थाना के पास हुई इस घटना पर चिंता जताई है और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस जल्द ही चोरों का सुराग लगाने का दावा कर रही है। पुलिस जिस तरह से अनुसंधान कर रही है चोरों को 24 घंटे के अंदर में पकड़ने की दवा कर रही है.

ये भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर से किसानों का पहला जत्था आज करेगा ‘दिल्ली कूच’, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

Jharkhand News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *