झारखंड की राजनीति में खूब चल रहा X फैक्टर, ‘तू डाल-डाल तो मैं पात-पात’

X फैक्टर से झारखंड की राजनीति में एक दूसरे को चित करने का जोरदार प्रयास शुरू हो गया है। पिछले दिनों भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र के तहत पहले चरण में ‘पंच प्रण’ जारी किये जिसमें उसकी महत्वाकांक्षी योजना ‘गोगो दीदी’ के भी दर्शन हुए। बता दें ‘गोगो दीदी‘ भाजपा की ऐसी योजना है, जिसमें उसकी सरकार बनने पर महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह दिये जाने का वादा किया गया है। भाजपा की इस योजना की घोषणा को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए राज्य से सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया कि वे इस बात की निगरानी करें कि कहीं केन्द्रीय चुनाव आयोग के आदेशों की राज्य में अवहेलना तो नहीं हो रही है और अगर ऐसा कुछ है तो उस पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

सीएम हेमंत सोरेन के इस निर्देश के बाद भाजपा सीएम के साथ पार्टी पर भी हमलावर है। ताजा प्रसंग में गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए सीएम हेमंत पर हमला बोला है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा-

मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी आप चुनाव आयोग @ECISVEEP  की धज्जी उड़ा कर अपने कैबिनेट सचिव के कार्यालय से सभी ज़िला उपायुक्त को गोगो दीदी सम्मान योजना के खिलाफ चिट्ठी लिखने कह रहे हैं, इतना डर, ख़ैर आपकी पार्टी ज़मानत जप्त की पार्टी बनेगी

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड के कांग्रेस चुनाव प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने जीता JK में चुनाव