शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाला है केंद्रीय बजट- सांवरमल अग्रवाल

भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण  द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट केंद्रीय बजट 2025- 26 शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाला है.  ये बातें विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के पूर्व सिंडिकेट सदस्य सांवरमल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का हार्दिक आभार जताते हुए कहा है.

‘आत्मनिर्भर और  विकसित भारत को गति देने वाला बजट’ 

उनके मुताबिक  यह बजट आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत को गति देने वाला और गरीब कल्याण युवाओं को रोजगार,महिला सशक्तिकरण और अन्नदाताओं के आय वृद्धि को चरितार्थ करने वाला है.  इस बजट में कृषि विकास और उत्पादकता को गति गांव गरीब की संपन्नता आयकर में 12 लाख तक की छूट मेक इंडिया को बढ़ावा महिलाओं को उद्यमशील बनाना उत्तम स्वास्थ्य सेवा एमएसएमई नवाचार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एवं शिक्षा के क्षेत्र में विकास के साथ-साथ आईआईटी मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या में बढ़ोतरी इस बजट में की गई है, जिसका लाभ आम लोगों को मिल सकेगा. बजट में पूरे देश में 5 वर्षों के में 50000 अटल टिकटिंग लैब्स भारत नेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के सभी सरकारी मध्य विद्यालयों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी भारतीय भाषा प्रस्ताव योजना के अंतर्गत स्कूलों और शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय भाषाओं के डिजिटल पुस्तक उपलब्ध कराई ने की व्यवस्था की गई है.

महिलाओं का होगा सशक्तीकरण

इस बजट में बच्चों गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करने वाली माता को पोषण सहायता प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है. राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना उद्योग की क्षेत्र में शामिल महिलाओं को 2 करोड़ तक की लोन राशि से महिलाओं का सशक्तिकरण विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा, नवाचार को बढ़ावा मिलेगा. सभी जिलों में डे केयर कैसर सेंटरों की स्थापना जिसके माध्यम से कैंसर के इलाज की सुविधा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकेगी.

क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़कर 5 लाख

आम बजट पर 12 लाख तक की छूट से नौकरी पैसा और मध्यम वर्गीय लोगों को लाभ प्राप्त हो सकेगा.  बजट में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए संकल्पित मोदी सरकार ने क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़कर 5 लाख कर दी गई है.

‘गिग वर्कर्स को बड़ी सौगात’

राष्ट्रीय नागरिकों को के लिए टीडीएस की सीमा 50000 से बढ़कर एक लाख कर दी गई है गिग वर्कर्स को बड़ी सौगात एक करोड़ तक की स्वास्थ्य बीमा मिल सकेगी. समृद्ध उद्योगों को चमकीला एमएसएमई के लिए लोन की राशि 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ कर दी गई. रेहड़ी  पटरी वाले विक्रेताओं को ऑनलाइन और शहरी कार्यकारों के लिए निवेश की व्यवस्था की गई है.  यह बजट देश के 140 करोड़ जनता की आकांक्षाओं व लक्ष्य को पूरा करने वाला है. और  बजट सकारात्मक प्रगतिशील है.  यह आने वाले वर्षों में देश को आत्मनिर्भरता एवं विकास की दिशा में गति प्रदान करने वाला बजट है।

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

 ये भी पढ़ें : झारखंड में कोई सीएए, यूसीसी, एनआरसी नहीं, हेमंत सोरेन की दुमका में ललकार