कोलकाता के डॉक्टर नहीं करेंगे बांग्लादेशियों का इलाज, ढाका में तिरंगे का हुआ है अपमान

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के डॉक्टरों ने जो फैसला लिया है, उसकी जितनी सराहना की जाये कम है। कोलकाता के माणिकतला स्थित जेएन रे अस्पताल ने फैसला लिया है कि है कि वे बांग्लादेशी मरीजों का इलाज नहीं करेंगे। बता दें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर तो अत्याचार हो ही रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश की राजधानी ढाका में तिरंगा के अपमान की खबर आने के बाद हर भारतीय का खून खौल रहा है। ऐसे में कोलकाता के डॉक्टरों के इस फैसले की सराहना की जा रही है। शुक्रवार को अस्पताल के एक अधिकारी सुभ्रांशु भक्त ने बताया कि यह निर्णय तब लिया गया जब भारतीय ध्वज का बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा अपमान किया गया।

अस्पताल ने इस सम्बंध में अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें कहा गया है कि आज से अगले आदेश तक हम किसी भी बांग्लादेशी मरीज को इलाज के लिए स्वीकार नहीं करेंगे। यह खास तौर पर उनके द्वारा भारत के प्रति दिखाए गए अपमान के कारण है। इतना ही नहीं, भक्त ने आशा व्यक्त की है कि अन्य अस्पताल भी भारत के इस अपमान में हमारा समर्थन करेंगे और इसी प्रकार के कदम उठाएंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: पिता ने ठेला चलाया, मां ने लिया कर्ज, बेटा ने जज बनकर सूद समेत उतारा