28 नवंबर को 11 बजे मोरहाबादी में होगा शपथ ग्रहण समारोह, हेमंत सोरेन चौथी बार लेंगे सीएम पद की शपथ

झारखंड विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू कर दी है। वह झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलने पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में नई सरकार का  गठन होने जा रहा है. 28 नवंबर को नए मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन शपथ लेंगे. 28 नवंबर को 11 बजे मोरहाबादी में शपथ ग्रहण समारोह होगा।