साइंस के पेपर में बनाना था ‘हार्ट’, लड़के ने खोलकर रख दिया पूरा दिल, टीचर ने दिया अजीब कमेंट

heart news, अजब गजब

स्कूल-कॉलेज के दिनों को याद करें, तो यहां अलग-अलग किस्म के छात्र होते हैं. कुछ छात्रों को आप हर लेक्चर में मन लगाकर पढ़ते हुए देखेंगे तो कुछ ऐसे छात्र होते हैं, जो कम पढ़ते हैं पर उनके मार्क्स अच्छे आते हैं. इसके बाद कुछ छात्र तो यूं होते हैं, जो न पढ़ना चाहते हैं और न ही उन्हें इस पर कोई पछतावा होता है. ऐसे छात्र परीक्षा में भी कुछ ऐसा कर जाते हैं कि टीचर अपना माथा पीट लें.

इस वक्त एक ऐसे ही छात्र की कॉपी वायरल हो रही है. परीक्षा में यूं तो लड़के को दिल का डायग्राम बनाने के लिए दिया गया था लेकिन उसने इसके साथ ही अपने दिल का हाल लिख दिया है. टीचर ने इसे पढ़ने के बाद जो कमेंट दिया है, वो इस कॉपी से भी ज्यादा दिलचस्प है.

ऐसा ‘दिल’ नहीं बनाना था भई!
इंस्टाग्राम अकाउंट @_memes_connection फनी वीडियो शेयर करने वाला एक पेज है. इस पर मजेदार मीम्स शेयर किए जाते हैं. इस पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें एक बच्चे (Funny answersheet) की आंसर शीट वायरल हो रही है. अब ये आंसर शीट नकली है या असली, ये तो साफ नहीं पता चल पा रहा है, पर ये है बहुत ही मजेदार. लड़के ने इसमें न सिर्फ दिल का डायग्राम बनाया है, उसमें दिल के अंदर लड़कियों के नाम लिख दिए गए हैं.

महफिल लूटने वाला है कमेंट
वैसे तो दिल का डायग्राम बनाकर उसके सभी हिस्सों को लेबल करना था, लेकिन लड़के ने दिल के चारों चैंबर में 4 लड़कियों के नाम लिख दिए. इतना ही नहीं उसने लड़कियों के नाम लिखकर उनके अलग-अलग गुण-दोष भी लिखे हैं. जैसे हार्ट के हिस्सों के फंक्शन होते हैं, वैसे ही उसने लड़कियों के फंक्शन लिख डाले हैं. टीचर ने भी इस पर ज़ीरो नंबर देते हुए लिखा है – ओके, अपने पैरेंट्स को बुलाकर लाना.

इसे भी पढें: Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 2 पायलट समेत तीन की मौत