झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों पर विधानसभा अध्यक्ष ने की उच्चस्तरीय बैठक

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो (Rabindra Nath Mahto) ने झारखंड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र से संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में उच्चस्तरीय बैठक की. यह बैठक उनके कार्यालय कक्ष में हुई, जिसमें मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव, डीजीपी, विभिन्न विभागों के सचिव, रांची एसएसपी और रांची डीसी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग समय पर अपने उत्तर तैयार रखें, ताकि विधायकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही जवाब दिया जा सके। इसके साथ ही अगले वित्तीय वर्ष के बजट पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया।

वहीं स्पीकर रवींद्र नाथ महतो (Rabindra Nath Mahto) ने बजट सत्र के सुचारू रूप से संचालन के लिए 21 फरवरी को सभी राजनीतिक दलों के विधायक दल के नेताओं की बैठक आयोजित की है। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य दलों के नेता भी शामिल होंगे। बैठक में सत्र के सुचारू संचालन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।उल्लेखनीय है कि आगामी बजट सत्र 24 फरवरी से 27 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल 20 कार्य दिवस होंगे।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : CM हेमंत सोरेन ने छात्रोपयोगी 6 वेब पोर्टल्स का किया अनावरण, उच्च शिक्षा से जुड़े कार्य होंगे आसान