मेलबोर्न में खेला जा रहे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के चौथे दिन के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम की पहली पारी शुरू भी हुई लेकिन उसकी आधी टीम पैवेलियन भी पहुंच गयी है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत ने अपनी पहली पारी में 164 रनों पर अपने पांच शीर्ष के बल्लेबाजों को खो दिया है। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के मुकाबले 310 रन पीछे है। क्रीज पर अभी ऋषभ पंत (6) और रवीन्द्र जडेजा (4) क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर समाप्त हुई। आज स्टीव स्टिम ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए 197 गेंदों में 140 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के लगाये। कप्तान पैट कमिंस ने भी 49 रनों की अच्छी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिये। रवीन्द्र जडेजा ने 3 विकेट झटके। 2 विकेट आकाशदीप को और 1 विकेट वाशिंगटन सुन्दर को मिले।
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर नाकाम रहे, वह 3 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन दूसरे ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवालने 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का अपनी पारी में लगाया। जायसवाल रन आउट हुए। केएल राहुल 24 और विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए। जबकि आकाश दीप बिना खाता खोले आउट हुए। भारत की पहली पारी में पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिये।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: विद्वान अर्थशास्त्री, रिफॉर्म्स के प्रति समर्पित लीडर के रूप में हमेशा याद किये जायेंगे डॉ सिंह – पीएम मोदी