NEET UG 2024 की रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट में टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर हुई 17

The number of toppers in the revised merit list of NEET UG decreased by 61

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाने के बाद नीट-यूजी 2024 का रिजल्ट एक बार फिर जारी किया गया है। इस रिजल्ट के जारी होने के बाद जो मेरिट लिस्ट सामने आयी है, उसकी सूरत पूरी तरह से बदली हुई है। क्योंकि इसमें NEET-UG में टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 हो गयी है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के अनुरोध पर IIT-दिल्ली ने विवादास्पद प्रश्न का जो जवाब दिया है, उसके कारण मेरिट सूची में संशोधन किया गया है। IIT दिल्ली के अनुसार, फिजिक्स पेपर के विवदास्पद प्रश्न में सिर्फ एक ही ऑप्शन करेक्ट था। बहुत से स्टूडेंट्स ने शिकायत की थी कि पेपर में दिए गए 4 ऑप्शन में दो ठीक थे। IIT दिल्ली के अनुसार, उस प्रश्न का ऑप्शन 4 ही करेक्ट है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उसी ऑप्शन को आधार बनाकर रिजल्ट जारी किया गया है। तो जाहिर है कि 61 टॉपर्स में से अधिकांश के उत्तर करेक्ट नहीं थी और वे सभी ग्रेस मार्क्स के कारण टॉप हुए थे। चूंकि सुप्रीम कोर्ट के ही आदेश पर ग्रेस मार्क्स को हटा लिया गया है। इसलिए एक नयी मेरिट लिस्ट सामने आयी है।

इस फैसले से 4.2 लाख कैंडिडेट्स की रैंक पर असर पड़ा है। इनमें वे 44 बच्चे भी शामिल हैं, जिनके नंबर 720 थे। इसी के चलते टॉपर्स की तादाद 61 से 17 पर आ गई। NTA के एक अधिकारी ने भी इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 720 नंबर पाने वाले 44 बच्चों की रैंक पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। इससे उन्हें मिले मेडिकल कॉलेज की सीटों पर असर पड़ेगा। बता दें कि NEET UG 2024 की परीक्षा का जब पहला परिणाम जारी किया गया था, तब कुल टॉपर 67 थे। ग्रेस मार्क्स हटने के बाद यह संख्या 61 पर आ गयी थी। फिर 4 नम्बर कटने का असर 44 छात्रों पर पड़ा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: अनुराग गुप्ता ने सम्भाला झारखंड डीजीपी का प्रभार, लॉ एंड ऑर्डर पर जोर देने की कही बात