Kangana Ranaut on Politics: बॉलीवुड की बिंदास और निडर अभिनेत्री कंगना रनौत पॉलिटिक्स में एंट्री मारने वाली हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभिनेत्री ने खुद ही पोस्ट कर ऐसी इच्छा जाहिर कर दी है। उन्होंने ‘भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलने पर लोकसभा का चुनाव लड़ने’ का भी संकेत दे दिया है। कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘तेजस’ की रिलीज के बाद, कंगना द्वारका की यात्रा पर निकली थीं। अभिनेत्री अपनी फिल्म की असफलता को लेकर चिंतित थीं इसलिए मन की शांति के लिए द्वारकाधीश मंदिर जा पहुंची। अपनी यात्रा से पहले उन्होंने अपनी आंतरिक उथल-पुथल को भी साझा किया। हालांकि, द्वारकाधीश के दर पर कदम रखने और दर्शनमात्र से ही उसकी सारी चिंताएं दूर हो गईं।
उनका मन शांत हुआ तो इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने मन की इच्छा के साथ अपने जीवन की आगे को योजना का भी खुलासा कर दिया। कंगना ने पोस्ट किया, “कई दिनों तक, मेरा दिल उथल-पुथल में था, और मुझे द्वारकाधीश का आशीर्वाद लेने की इच्छा थी।” उन्होंने आगे द्वारका की पवित्र भूमि पर पहुंचने के बाद कहा कि ऐसा महसूस हुआ मानो उनकी सारी चिंताएं टूटकर उनके चरणों में गिर गई हों। उसकी आत्मा को स्थिरता मिली और वह असीम आनंद में डूब गई।
इसके बाद ‘एक्स’ एक और पोस्ट उन्होंने साझा किया जिससे उनके राजनीति में एंट्री मारने के संकेत मिले। कंगना ने लिखा, “कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूं, श्रीकृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिन्तायें टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों। मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई। हे द्वारिकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना। हरे कृष्णा।”
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: डेंगू ने वजन घटाया वजन, दमखम वही बरकरार, शुभमन को खुद पर और टीम पर पूरा भरोसा
Kangana Ranaut on Politics