काँटाटोली चौक पर नवनिर्मित सड़क को पेयजल विभाग ने किया क्षतिग्रस्त, जुडको ने विभाग पर लगाया आरोप

रांची। कांटटोली चौक पर नव उदघाटित सड़क को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सड़क खोदने से पूर्व पेयजल विभाग द्वारा न तो जुडको को सूचना दी गयी और न ही अनुमति ली गयी। सड़क पर बेतरतीब ढंग से गड्ढा किये जाने और मिट्टी सड़क पर फैला दिये जाने से कारण कांटटोली – नामकुम मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। आम लोगो को भारी परेशानी हुई।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने मात्र एक पाइप लीकेज खोजने के लिए 10 मीटर लंबा, 3.7 मीटर चौड़ा और 3 मीटर गहराई मे सड़क क्षतिग्रस्त कर दी गयी। 4 अक्तूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा इस सड़क का उदघाटन किया गया था। अब यह संभावना है कि गड्ढे के रिस्टोरेशन मे यदि गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया तब सड़क पुराने स्वरूप मे नहीं आ पायेगी। भारी यातायात के कारण सड़क धंस जायेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *