साल 2024 खत्म होने वाला है और फिर 2025 की हो जायेगी शुरुआत। हर कोई चाहता है कि पिछला साल चाहे जैसा भी बीता हो, लेकिन नये साल में सब कुछ सही हो। इन्हीं उम्मीदों के साथ सभी नये साल में प्रवेश करेंगे। लेकिन हर कुछ अपनी इच्छानुसार अच्छा नहीं होता। इसलिए हो सकता है साल की शुरुआत में ही आपको झटके लग जायें। क्योंकि 1 जनवरी 2025 से ही देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसका सीधा असर हर घर और आपकी जेब पर देखने को मिलेगा। तो आइये देखते हैं कि नये साल की शुरुआत के साथ कौन-कौन से बदलावों का आपको सामना करना पड़ सकता है।
LPG और ईंधन की कीमतों में बदलाव
तेल कम्पनियां हर महीने एलपीजी के दामों में बदलाव करती है। यह कोई नई बात नहीं है। कभी कीमतें कम होती हैं तो कभी ज्यादा। यह अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों का असर होता है। इसलिए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर हवाई ईंधन तक के दाम में संशोधन देखने को मिलेगा।
EPFO नियम बदलेगा
1 जनवरी 2025 को ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किया जाएगा। ईपीएफओ पेंशनर्स के लिए नए साल में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसके तहत अब पेंशनर्स अपनी पेंशन राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।
UPI 123Pay नियम
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा फीचर फोन से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने के लिए यूपीआई 123पे की शुरुआत की थी। इस इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है, जो कि 1 जनवरी से लागू होगा। इसके बाद यूजर्स अब आप 10,000 रुपये तक की रकम का ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। इससे पहले तक यह लिमिट 5,000 रुपये तक ही थी.
शेयर मार्केट से जुड़ा नियम
सेंसेक्स, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स से मंथली एक्सपायरी में बदलाव किया है. अब ये हर सप्ताह शुक्रवार को नहीं, बल्कि मंगलवार को होगी। वहीं तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को होगी।
किसानों का ऋण
RBI द्वारा किसालों को बिना गारंटी 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। बीते दिनों आरबीआई ने किसानों के लिए बिना गारंटी लोन की लिमिट में इजाफा करने का ऐलान किया था. जिसके चलते अब उन्हें 1.6 लाख रुपये नहीं, बल्कि दो लाख रुपये तक का लोन मिल पाएगा।
तो उम्मीद करते हैं कि इन बदलावों से आपके जीवन में सुखद परिवर्तन देखने को मिले। आप सभी का नववर्ष शुभ हो!
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी नहीं, अब 26 दिसम्बर को होगा वीर बच्चों का सम्मान, केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला