Jamshedpur: लापता विमान चांडिल डैम में मिला, नौसेना की टीम ने खोज निकाला

Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद लापता हुए अल्केमिस्ट एवियशन प्राइवेट लिमिटेड का विमान चांडिल डैम में मिल गया है।

भारतीय नौसेना की टीम ने चांडिल डैम की गहराई में रविवार को विमान को खोज निकाला। बताया जा रहा है कि विमान डैम में डूबे कोयलागढ़ के निकट वनडीह नामक स्थान में पानी की गहराई में मिला है। जानकारी के अनुसार नौसेना की खोजी टीम ने विमान का एक टुकड़ा भी प्रमाण के तौर पर बाहर निकाला है।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Bihar: समस्तीपुर के मुसरीघरारी चौक के पास भीषण सड़क हादसा, 35 लोग जख्मी