न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: TMC की शानदार जीत बता रही है कि अब विपक्षी एकता की कहानी कुछ और हो सकती। क्योंकि पश्चिम बंगाल में अब विपक्ष की नहीं, बल्कि ममता बनर्जी की चलेगी। विपक्षी एकता में अगर ममता बनर्जी शामिल होती भी हैं तो अब पश्चिम बंगाल में उनकी शर्तें चलेंगी। चूंकि अभी विपक्षी एकता का मंच तैयार नहीं हुआ है, इसलिए अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह गुट किस रणनीति के तहत चुनाव लड़ेगा। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के खिलाफ जो रणनीति बना रहे हैं, वह संयुक्त उम्मीदवार के साथ चुनाव लड़ने की है। अगर ऐसा होता है तो इस नीति के तहत पश्चिम बंगाल में कई सीटों पर ममता बनर्जी को अपनी सीटों की कुर्बानी देनी पड़ेगी जो कि वह नहीं चाहेंगी।
लेकिन एक बात यह भी है कि भाजपा चूंकि दूसरे नंबर पश्चिम बंगाल में उभरी है और पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में उसकी सीटें भी बढ़ी हैं तो इसका मतलब यह होगा कि भाजपा यहां कुछ सीटें निकालने में कामयाब हो सकती है। यह विपक्षी एकता के लिए ठीक नहीं होगा। भाजपा को यहां रोकने के लिए भाजपा के खिलाफ एकजुटता की ही रणनीति कामयाब होगी। लेकिन तब यहां हर सीट पर टीएमसी के ही उम्मीदवार उतरें और बाकी उसका समर्थन करें। लेकिन एक खतरा यहां है कि अगर ऐसा होगा तो फिर कांग्रेस और वाम पार्टियां नाराज हो जायेंगी। यहां टीएमसी के लिए उतनी दुविधा की स्थिति नहीं होगी, क्योंकि वह अकेले के दम पर कई सीटें निकालने में सक्षम है। दुविधा विपक्षी गुट को होगी, क्योंकि तब कांग्रेस और वामदलों के हाथ पश्चिम बंगाल में खाली रह जायेंगे। तब टीएमसी एलायंस के साथ बार्गेन करने की स्थिति में रहेगी।
पंचायत चुनाव में टीएमसी ने दर्ज की शानदार जीत
ताजा आंकड़ों के अनुसार, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 63,229 ग्राम पंचायत सीटों में से 34,359 पर जीत दर्ज कर ली है जबकि 752 पर उसके उम्मीदवार आगे हैं। बीजेपी ने 9,545 सीट पर जीत दर्ज कर ली हैं और 180 पर उसके उम्मीदवार आगे हैं। सीपीएम ने 2,885 सीट पर जीत दर्ज की है और 96 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे हैं। वहीं, कांग्रेस ने 2,498 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत दर्ज की और 72 अन्य पर आगे है।
टीएमसी ने जिला परिषद की 928 में से अब तक 764 सीटों पर बढ़त बनाई है। वहीं बीजेपी 25, सीपीएम 4, कांग्रेस 12 और अन्य को एक जिला परिषद सीट पर बढ़त मिली है।
पंचायत समिति में टीएमसी 6420 सीटों पर आगे है। बीजेपी को 999, लेफ्ट को 189, कांग्रेस को 260 और अन्य को 133 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है।
यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार द्वारा संचालित 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में 10,000 से अधिक छात्रों को मिलेगा प्रवेश