बर्मामाइंस स्थित लाल बाबा फाउंड्री को हटाने का मामला, स्थानीयों ने सड़क पर की आगजनी, मौके पर पहुंचा प्रशासन

jamshedpur news, barmaines fire

जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित लाल बाबा फाउंड्री को तोड़े जाने का मामला फिलहाल टल चूका है, शुक्रवार को प्रसाशनिक टीम फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंची जहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा, हालांकि कागजी कमी के कारण प्रशासन को फिलहाल बैक फूट पर आना पड़ा, वैसे आज इस इलाके मे बुलडोजर चलाने का एलान पूर्व से किया गया था, जिसपर इलाके के तमाम निवासी पूर्व से सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे, इनके द्वारा ट्यूब कंपनी गेट पर टायर जलाकर आवागमन को बाधित कर दिया गया था.

वहीँ मौके पर भाजपा के कई नेतागण एवं कांग्रेस के नेतागण समेत भाजमो के नेतागण भी मौजूद थे, सभी ने अपने अपने स्तर से विरोध प्रकट किया, बता दें इस इलाके मे 125 गोदाम एवं एक हजार से ज्यादा घर बसे हुए हैँ, मौके पर पहुंचे दंडाधिकारी से भाजपा नेता अभय सिंह, शिवशंकर सिंह, कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार समेत तमाम नेता गनो ने बातचीत की, उन्होंने कहा की जिस इलाके को तोड़ने हेतु प्रसाशन बुलडोजर लगाना चाहती है उन्हें पूर्व मे नोटिस ही नहीं दिया गया है, जिस कारण इसे तोड़ा नहीं जा सकता, इन सब बातचीत के बाद प्रसाशन वापस हो गई. वहीँ इसके बाद भाजपा और कांग्रेस खेमे मे हलकी नोक झोंक भी हुई.