शतक से ज्यादा मैच जरूरी, इसीलिए श्रेयस अय्यर ने शशांक से कहा- ‘जस्ट हिट एवरी बॉल’ और..

आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने  गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया। इस मैच की समाप्ति के बाद जो रोचक बात सामने आयी है, वह यह है कि कप्तान श्रेयस अय्यर ने पांचवां विकेट गिरने के बाद मैदान पर आये शशांक सिंह को कहा- ‘जस्ट हिट एवरी बॉल’ और शशांक ने वैसा ही किया। शशांक ने आते ही रनों की झड़ी लगा दी और मात्र 16 गेंदों में 44 रन ठोंक डाले जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। शशांक की इस पारी की वजह से श्रेयस अय्यर अपना शतक नहीं बना पाये। अगर श्रेयस शतक का बनाने का प्रयास करते या फिर शशांक कप्तान को शतक बनाने के हिसाब से पारी खेलते तो हो सकता था कि पंजाब तब 243 रनों तक नहीं पहुंच पाता। यह मैच जिस मुकाम पर पहुंच कर खत्म हुआ उससे यही कहा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर का निर्देश मानकर शशांक सिंह ने ठीक ही किया। बता दें कि इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसके बाद कई लोगों के मन में ये सवाल आया कि दूसरे छोर पर मौजूद शशांक सिंह ने उन्हें स्ट्राइक क्यों नहीं दी शतक पूरा करने के लिए?, लेकिन मैच के परिणाम के बाद शायद किसी के मन में कोई शंका नहीं रही होगी।

आखिरी ओवर में श्रेयस को अपना शतक पूरा करने के लिए तीन रन चाहिए थे, मगर उन्हें आखिरी ओवर में स्ट्राइक नहीं मिली। दूसरे छोर पर शशांक सिंह ने आखिरी ओवर की हर गेंद पर प्रहार किया और लगातार रन बनाते चले गये। कई लोग इस बात से नाखुश हैं कि शशांक ने श्रेयस को शतक बनाने का मौका क्यों नहीं दिया। बाद में शशांक ने खुलासा किया है कि यह खुद श्रेयस की इच्छा थी।

मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शशांक ने बताया कि ”मैं श्रेयस से पूछने ही वाला था कि क्या वह स्ट्राइक चाहते हैं, लेकिन उससे पहले ही वह मेरे पास आए और बोले शशांक मेरे शतक की चिंता मत करो। हर गेंद पर शॉट लगाओ। यह एक टीम गेम है, लेकिन ऐसे समय में निस्वार्थ होना बहुत मुश्किल है। श्रेयस ने यह करके दिखाया। आईपीएल में शतक इतनी आसानी से नहीं बनते।”

अब बता दें कि मोहम्मद सिराज द्वारा फेंके गए पारी के आखिरी ओवर में शशांक ने पांच चौके लगाए और कुल 23 रन बटोरे। इस तरह से महज 16 गेंदों में शशांक ने नाबाद 44 रन बनाए जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे। हो सकता था श्रेयस को शतक पूरा करवाने के चक्कर में कुछ रन कम बन सकते थे, जो गुजरात टाइटन्स की पारी के दौरान कम पड़ सकते थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: वेतनमान वृद्धि फैसला वापस लेने के सरकार के फैसला से झारखंड सचिवालय सेवा संघ नाराज