बंगाल में The Kerala Story पर बैन, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बोलीं- फिल्म की कहानी मनगढ़ंत पश्चिम बंगाल में द केरला स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने प्रतिबंध का ऐलान किया है। सीएम ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने द केरला स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। ममता बनर्जी ने द कश्मीर फाइल्स का जिक्र करते हुए बीजेपी को भी कठघरे में खड़ा किया है। द केरला स्टोरी (The Kerala Story)इसी महीने पांच मई को रिलीज हुई है। रिलीज से पहले और थिएटर्स में आने के बाद यह फिल्म लगातार विवादों में घिरी हुई है।
द केरला स्टोरी मनगढ़ंत कहानी: ममता
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने द केरला स्टोरी पर सवाल उठाते हुए बीजेपी को घेरा है। ममता बनर्जी ने कहा, ‘यह फैसला बंगाल में अमन-चैन बनाए रखने के लिए लिया गया है। बीजेपी द केरला स्टोरी नाम की फिल्म दिखा रही है। द कश्मीर फाइल्स क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करने के लिए बनाई गई। क्या है? यह एक मनगढ़ंत कहानी है। कुछ दिन पहले इनके (बीजेपी के) भेजे हुए कलाकार बंगाल आए थे। वह एक मनगढ़ंत झूठी कहानी वाली फिल्म बंगाल फाइल्स की तैयारी कर रहे हैं।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मामले पर केरल के मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि सीपीएम के सदस्य उन्हें उस भाजपा के बारे में भी बताएंगे, जिसके साथ वे काम करते हैं. उन्होंने कहा, ‘वो ग्रुप केरल की फाइलें दिखा रहा है. केरल की कहानी एक विकृत कहानी है.’
केरल के बाद पश्चिम बंगाल को निशाना बनाया जा रहा है-ममता बनर्जी
हालांकि, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने यह भी दावा किया कि केरल के बाद पश्चिम बंगाल को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पास जानकारी है कि अगला टारगेट बंगाल है. बंगाल फाइल पश्चिम बंगाल के साथ बनाया जाएगा. उन्होंने कहा, ”मुझे बताया गया है कि इसके बाद बंगाल की फाइलें तैयार की जा रही हैं. पहले उन्होंने कश्मीर के लोगों का अपमान किया.य फिर केरल के लोगों ने किया. अब बारी पश्चिम बंगाल की है.”
ये भी पढ़ें : अरे रे! घर पर रामकथा करने आए थे धीरेंद्र आचार्य, यजमान की पत्नी को ही भगा ले गया शिष्य
The Kerala Story