Potato shortage in Jharkhand: पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से आलू की सप्लाई पर लगाई गई रोक जारी रहने के कारण झारखंड के कारोबारियों की मुश्किलें तो बढ़ ही गई है, आलू की कीमत भी बढ़ गयी है. ऐसे में आलू की किल्लत का मामला मंगलवार को लोकसभा में उठा. हजारीबाग से सांसद मनीष जायसवाल ने झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच आलू सप्लाई पर रोक के मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा असर झारखंड के गरीब लोगों पर पड़ेगा.
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्र की मोदी सरकार से पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच अंतर-राज्यीय विवाद में हस्तक्षेप करने का आग्रह भी किया. बता दें कि राज्य में आलू की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे न केवल आम जनता बल्कि व्यापारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौजूदा समय में लोकल बाजार में नए आलू 60 से 80 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं. जबकि पुराने आलू 35 से 40 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहे हैं,
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Ranchi : राज्यपाल-मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन ने शहीद अलबर्ट एक्का को दी श्रद्धांजलि